मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु पीपी किट का निर्माण भी शुरू हो गया

 श्री चौहान ने कहा कि लोगों से अपील करें कि आगामी दिनों में पड़ने वाली महावीर जयंती, गुड फ्राइडे आदि पर्वों पर अपने धर्मों के अनुरूप घरों में रहकर ही पूजा, उपासना एवं इबादत करें। घरों में योग भी करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु पीपी किट का निर्माण भी शुरू हो गया है।  4 हजार पीपी किट्स भी तैयार किए जा चुके हैं। वेंटीलेटर के निर्माण कार्य में भी प्रदेश में वैज्ञानिक लागातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना है। ग्रामीणों को तीन फोल्ड कर तोलिया एवं साफी बांधने की समझाइश दी जाए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में 97 लाख परिवारों को तीन माह का खाद्यान्न, 430 करोड़ की राशि छात्रवृत्ति के रूप में छात्र-छात्राओं के खातों में जमा कराई गई।  89 करोड़ की राशि मध्यान्ह भोजन के रूप में प्रदाय की गई । पंजीकृत श्रमिकों के खाते में एक – एक हजार की राशि डाली गई है। क्रेडिट कार्ड की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। 
 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संत कृपाल सिंह ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इससे निपटने के लिये आज सभी धर्मों, जाति के लोग सामाजिक दूरी बनाकर लॉकडाउन का पालन करें। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की। सिख समाज के श्री भाटिया ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में प्रशासन एवं अन्य विभागों का सहयोग सराहनीय रहा है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मेहनत का ही परिणाम है। कोरोना के प्रकरणों में कमी आई है। 
 नवाब शहर काजी अब्दुल हमीद कादिरी ने मुस्लिम भाईयों से गुजारिश की कि वह लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों में ही इबादत करें और सावधानी बरतें। फादर एस पी दास ने कहा कि परमपिता परमेश्वर से आग्रह है कि मानव जीवन को देखते हुए कोरोना के वायरस को विश्व से पूर्ण रूप से नष्ट हो। 
ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने ग्वालियर संभाग के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु घरों से बाहर न निकलें। अपने घरों में ही रहें। प्रशासन द्वारा जारी लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें। 
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजाबाबू सिंह ने भी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु लॉकडाउन घोषित किया गया है उसका पूर्ण रूप से