वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी धर्म गुरूओं से चर्चा कर उनसे आग्रह किया - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धर्मगुरूओं से की चर्चा" alt="" aria-hidden="true" /> 
 



ग्वालियर 03 अप्रैल 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने एवं लागू लॉकडाउन का पालन करने हेतु शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी धर्म गुरूओं से चर्चा कर उनसे आग्रह किया कि वह लोगों को समझाईश दें कि लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें एवं लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करें। 
 ग्वालियर कलेक्ट्रेट में व्ही.सी. कक्ष में ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजाबाबू सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ए के पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, धर्मगुरू संत कृपाल सिंह, फादर एस पी दास, फादर जोन जेनिफर, नवाब शहरकाजी अब्दुल हमीद कादिरी, सिख समाज से श्री त्रिलोक सिंह भाटिया, एडीएम श्री किशोर कन्याल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. ए के दीक्षित, एडवोकेट राजू फ्रांसिस आदि उपस्थित थे। 
 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से निपटने हेतु संभागवार की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्वालियर में कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु बेहतर प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में जो सेम्पल जांच हेतु भेजे गए हैं। उनमें निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में धर्मगुरूओं का एक विशेष स्थान एवं महत्व है। सभी धर्म गुरूओं से आग्रह है कि वह समाज के लोगों को विभिन्न माध्यमों से समझाईश दें कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जो लॉकडाउन घोषित किया गया है, उसका पूर्णता से पालन करें तथा लोगो को अपने घरों में रहने की अपील करें। धर्मगुरू एवं समाजसेवी लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवायें बनी रहें इसमें भी सहयोग करें।